मेडिकल कॉलेज को 400 पीपीई किट भेंट
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र व वर्तमान में विभिन्न सरकारी विभागों में पदस्थापित अधिकारियों की संस्था नवोदय उर्जा समाज राजस्थान द्वारा डॉ एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा को 400 पीपीई किट प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्था के नेमीचन्द पारीक, शीला आसू, डॉ. धर्मपाल विश्नोई, डॉ. धर्मवीर यादव, आरपीसिंह परिहार व डॉ. जितेन्द्र चौधरी उपस्थित थे। नवोदय ऊर्जा समाज राजस्थान द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष- कोविड-19 शमन कोष में 11 लाख रुपए पूर्व में ही अनुदान किए जा चुके है। समाज द्वारा एसएमएस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जयपुर को भी 400 पीपीई किट अनुदान किए गए है। संस्था के सदस्य विभिन्न एलुमनाई संगठनों द्वारा अपने स्तर पर भी राशि अनुदान की गयी है। नवोदय विद्यालय पावटा जयपुर एलुमनाई द्वारा 4.36 लाख, नवोदय एलुमनाई नवोसा जालोर द्वारा 1.51 लाख, नवोदय एलुमनाई राजसमन्द द्वारा 51 हज़ार, नवोदय एलुमनाई सवाईमाधोपुर द्वारा 51 हज़ार, नवोदय एलुमनाई हनुमानगढ़ द्वारा 51 हज़ार एवं नवोदय एलुमनाई गंगानगर द्वारा 51 हज़ार का पृथक से अनुदान किया गया है। साथ ही, जमीनी स्तर पर असंख्य सेवक कार्यरत है।