जिला कलक्टर को भेंट की रोबोट ट्रॉली

  • महात्मा गांधी अस्पताल कोविड-19 वार्ड के लिए प्रदान की

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को कलेक्टे्रट में राज इंजिनियरिंग कॉलेज द्वारा बनायी रोबोट ट्रॉली प्राचार्य डॉ राजूराम चौधरी द्वारा भेंट की गई। प्राचार्य ने बताया कि यह ट्रॉली महात्मा गांधी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के लिए भेंट की है। यह रोबोट ट्रॉली रिमोट से संचालित होती है व डॉक्टर व हेल्थ वर्कर्स को संक्रमित मरीज से दूरी बनाए रखने में कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि रोबोट को इस तरह तैयार किया गया है कि यह कोविड-19 के संक्रमित मरीज के साथ डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ द्वारा अपनाई गई सभी गतिविधियां स्वयं करेगा। अभी एक रोबोट ट्रॉली दी है व तीन दिन में इसके उपयोग के बाद कारगर साबित होने पर आवश्यकतानुसार और भी नि:शुल्क दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि और भी कही मांग आने पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाएंगे। यह रोबोट ट्रोली राज इंजिनियरिंग कॉलेज के रजिस्ट्रार पंकज सांखला व मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थी राजेन्द्र नेवे ने मिलकर दो हफ्तों में मेहनत कर तैयार किया है। डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी द्वारा संक्रमित मरीज पर पूरे दिन में किए जाने वाले टेस्टिंग व उन्हें पहुंचाई जाने वाली जरूरी सामग्री और दवाइयों का पूरा काम इस रोबोट द्वारा वायरलेस तकनीक से दूर किया जा सकता है। यह रोबोट खाना पीना तथा दवाइयों को मरीज तक पहुंचाने के साथ इस पर लगे तापमान व पल्स ऑक्सीजन के द्वारा समय समय पर तापमान व रक्त में आक्सीजन स्तर और ह्रदय गति की रीडिंग को भी इसके उपर लगे वायरलेस वाईफाई कैमरे के द्वारा डॉक्टर के मोबाइल ऐप पर देखी जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button