डोर टू डोर सब्जी व फल विक्रय के लिए आठ सौ टेक्सी व ठेले अधिकृत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सावित्री बाई फूले कृषि उपज मंडी फल व सब्जी द्वारा मंडी में कोविड-19 की एडवाईजरी की पूर्ण पालना की जा रही हेै। मंडी द्वारा डोर टू डोर सब्जी व फल विक्रय के लिए 4 सौ टेक्सी व 400 ठेले वालो को अधिकृत पास दे रखे व आर्डर से ऑनलाइन फल सब्जी की होम डिलीवरी के लिए अधिकृत कर रखा है। मंडी सचिव रामसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंडी द्वारा शहर के 160 वार्ड में 400 से अधिक लोडिंग टेक्सियों व 400 ठेलों से डोर टू डोर फल सब्जी का विक्रय कार्य के लिए अधिकृत पास जारी कर रखे है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, उपभोक्ता भंडार व रसद विभाग द्वारा तैयार की जा रही खाद्य सामग्री पैकटो में आलू प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है व न्यूनतम मूल्य पर आलू प्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है। सब्जी व फलों के भावो, आवक पर निगरानी रखी जा रही है व जमाखोरी व कालाबाजारी पर पूरी प्रभावी नजर रखी जा रही है।मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में आने वाले सभी वाहनों को सेनेटाइजर करने के लिए सेनेटाइज टनल की व्यवस्था की गई है। मंडी समिति द्वारा व्यापारियों व आम उपभोक्ताओं के लिए शरीर का टेम्परेचर मापने के लिए 6 थर्मल स्क्रीनिंग उपकरण क्रय किए गए व आने वाले सभी का टेम्परेचर लिया जा रहा है। मंडी के सभी प्रवेश द्वारो ंपर 4 सेनेटाइजर मशीन स्थापित की हुई है। मंडी सचिव रामसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंडी में 40 फ्लेक्स लगाकर सोशल डिस्टेसिंग जागरूकता की जा रही हैं। मंडी में नियुक्त होमगार्ड भी इसकी पालना करा रहे है। मंडी में इसके लिए टेक्सी के द्वारा माइक द्वारा प्रसारण करवाया जाता है। मंडी मे प्रतिदिन सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडक़ाव व सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने व केरू डंपिंग स्टेशन तक कचरा भिजवाया जाता है। मंडी में स्थित पानी की प्याउ की नियमित सफाई हो रही है। मंडी सचिव ने बताया कि में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यापारी, मुनीम, किसानो, हमालों व आम उपभोक्ताओं के लिए 1500 मास्क व 1500 सेनेटाइजर मंगवाया जाकर सेनेटाइज किया जा रहा है। मंडी में आने वाले के हाथ साबुन व पानी से धुलाए जाते है। उन्होंने बताया कि मंडी समिति द्वारा 15 पीपीई किट, 50 हैण्ड ग्लबस मंगवाकर गेटो पर तैनात होमगार्ड को दिए गए है। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी द्वारा ऑर्डर लेकर ऑनलाईन होम डिलीवरी के लिए इण्डिया बॉस्केट, महेन्द्रराज अरोड़ा व करण तिवारी को कफ्र्यू पास जारी किए गए है। इनके द्वारा इंण्डिया बॉस्केट द्वारा 2000, महेन्द्रराज अरोड़ा द्वारा 1800 व करण तिवारी द्वारा 1350 फल सब्जी ऑर्डर से सप्लाई की।