महाकफ्र्यू का भ्रामक संदेश डालने वाले दो युवक नामजद, तलाश
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर में गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश पर पुलिस ने दो युवकों को नामजद कर केस दर्ज कर लिया। सोशल मीडिया पर भीड़वाड़ा की तर्ज पर जोधपुर में महाकफ्र्यू लगने का संदेश वायरल हुआ था। इसमें गुरूवार शाम छह बजे से महाकफ्र्यू लगने का लिखा गया था। पुलिस संदेह वायरल होने पर हरकत में आई और आईटी एक्सपर्ट की मदद लेकर दो युवकों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर इनका पता लगाया। फिलहाल युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
महामंदिर थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि गुरूवार को एक संदेश वाटसअप पर वायरल हुआ था। इस भ्रामक संदेश में लिखा था कि जोधपुर में भी भीलवाड़ा की तर्ज पर गुरूवार शाम छह बजे महाकफ्र्यू लगने की तैयारी की जा रही है। इस पर पुलिस ने देर रात तक नंबरों के आधार पर दो युवकों तिलक नगर भदवासिया निवासी धर्मेंद्र जांगिड़ पुत्र रामपाल एवं न्यू बीजेएस हनुवंत ए में रहने वाले अमरसिंह पुत्र मांगूसिंह राजवी को नामजद कर आज केस दर्ज कर लिया। इनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अनुसंधान किया जा रहा है।
थानाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश डालने से बचे और लोगों को गुमराह नहीं करें। सनद रहे कि गुरूवार को संदेश वायरल के बाद लोगों ने खाने पीने का सामान खरीद कर स्टॉक करना शुरू कर दिया था।