जोधपुर रेड जोन में: नहीं मिलेगी लॉक डाउन से राहत

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। इस बीच शुक्रवार को शहरवासियों के लिए बुरी खबर आई है। शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के बीच जोधपुर रेड जोन एरिया में शामिल हुआ है। यहां पर फिलहाल लॉक डाउन से मुक्ति मिलना संभव नहीं लग रहा है। केंद्र सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई इस सूची में जोधपुर को रेड जोन में शामिल किया गया है। ऐसे में लॉक डाउन खुलने की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी है। इसके साथ राजस्थान के सात अन्य जिले भी रेड जोन में आ गए है। 19 जिले ऑरेंज व 6 को ग्रीन जिला जोन मिला है।
सनद रहे कि देश भर में लॉक डाउन को दूसरा चरण चल रहा है। जो 3 मई को समाप्त होगा। करीबन डेढ़ माह तक अपने घरों में कैद लोग आजादी चाह रहे है। मगर फिलहाल यह संभव नहीं लग रहा है। जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तो निरंतर बढ़ ही रहा है साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहर चल रहा है। 11 सौ से ज्यादा मौतें भी हो गई है। जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण से 7 लोग जान गवां चुके है। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाडा और झालावाड भी रेड जोन में चिन्हित किए गए है। वहीं टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगगढ, भीलवाडा, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर,सीकर,अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाडमेर, करौली और राजसमंद को ऑरेंज जोन में रखा गया है। जबकि बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ ग्रीन जोन में शामिल किए गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button