पहले जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ी गई
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पहली बार लॉक डाउन के कारण रमजान की महीने में पहले जुमे पर आज मस्जिदें सूनी नजर आई। लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की।
हर साल ईदगाह सहित शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज सामूहिक रूप से पढ़ी जाती रही हैं। खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुकते हैं और मुल्क की शांति और भाईचारे की दुआ मांगी जाती है। आज घरों में ही पहले जुमे की नमाज अदा की गई और कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांगी गई।
पहली बार रमजान में मस्जिदें रहीं सूनी : आमतौर पर रमजान माह का मुस्लिम धर्म में काफी महत्व है, इबादतों के इस माह का लोगसाल भर इंतजार करते हैं। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान माह में काफी रौनक देखने को मिलती है। तडक़े ही लोग रोजा रखने के लिए सेहरी करते हैं और उसके बाद दिन भर इबादत करतें हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढऩे की बजाए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर इबादतें और तिलावतें कर रहे हैं।
रमजान के जुमे में होती थी भीड़ :– वहीं रमजान माह के दौरान आने वाले जुमे की नमाज में काफी भीड़ देखने को मिलती थी,लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। 25 मार्च से शुरू हुए रमजान माह के दौरान इस बार 4 जुमे आएंगे। सबसे आखिर में अलविदा जुमा आएगा, जिसकी इस्लाम में काफी विशेषता है।