हम हार नहीं मानेंगे गीत रिलीज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एचडीएफसी बैंक ने आज एक उम्मीद से भरा एक गीत हम हार नहीं मानेंगे रिलीज किया है। यह गीत भारत और करोडों भारतीयों के अदम्य उत्साह को सम्मान देता है, जो कोविड-19 महामारी से लडने के लिये एकजुट हैं।इस गीत को ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने कम्पोज किया है और इसके बोल मशहूर गीतकार और कवि प्रसून जोशी ने लिखे हैं। इस गीत में भारत भर के संगीतकारों को भी साथ लाया गया है। इसके कलाकारों में चर्चित नाम शामिल हैं जैसे क्लिंटन सेरेजो, मोहित चौहान, हर्षदीप कौर, मीका सिंह, जोनिता गांधी, नीति मोहन, जावेद अली, सिड ,म श्रुति हसन, शाशा तिरूपति खातिजा रहमान और अभय जोधपुरकर। भारत के अग्रणी तालवादक शिवमणि सितार वादक असद खान और बेस में माहिर मोहिनी डे भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।