रक्तदान करने उमड़े रक्तवीर, 47 यूनिट रक्त संग्रहित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन की स्थिति में अस्पतालों में आई रक्त की कमी को दूर करने के लिए अब कई रक्तदाता सामने आए है। आज अलग-अलग शिविरों में 47 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर द्वारा कुड़ी भगतासनी के सेक्टर 2 स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए किया गया। अम्बिका ब्लड बैंक की मोबाइल वैन में इसे आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेन्द्र व जोधपुर प्रात प्रचार प्रमुख पंकज ने सबसे पहले रक्तदान किया। वहीं श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर के कार्यकर्ताओं ने उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक व पारस ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तवाहिनी वैन में 26 यूनिट रक्तदान किया।