सांसद निधि से 15 लाख लागत से वेंटीलेटर एवं एससीरिज उपलब्ध करवाएं
सेवा भारती समाचार
पाली। राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने शुक्रवार को जिला कलक्टर अंशदीप को वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेनेटाईजर एवं ग्लब्स सुपूर्द किए। राज्य सभा सांसद माथुर शुक्रवार को सांय पाली पहुंचे। उन्होंने जिला कलक्टर से मिलकर पाली में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में किए गए प्रयासों की जानकारी लेकर प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम को सराहनीय बताते हुए कोविड़ 19 की रोकथाम व बचाव के लिए मेडिकल कार्मिकों के आईसीयू आदि वार्ड़ो में कार्य करने के लिए सौ ग्लासयुक्त पीपीई किट, 150 सेनेटाईजर एवं क्वालिटी युक्त 200 ग्लब्स सुपूर्द किए। इस मौके पर पूर्व सांसद एवं समाज सेवी पुष्प जैन व विधायक ज्ञानचन्द पारख भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सभा सांसद द्वारा इससे पूर्व भी सांसद निधि से लगभग 15 लाख लागत से बांगड अस्पताल को 12 बाईपैप वेंटीलेटर एवं एससीरिज भी उपलब्ध करवाएं है।