कलक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा
सेवा भारती समाचार
पाली। जिला कलक्टर अंशदीप ने पाली शहर के कन्टेनमेंट जोन का भ्रमण कर इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने बांगड़ अस्पताल, अग्रसेन भवन व जय अम्बे फार्म हाउस के क्वारेंटाईन सेंटर का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोपहर बाद नगर परिषद क्षेत्र के नाड़ी मौहल्ला इलाकें में पहंुचे। यहां से वे भैरूघाट, पानी दरवाजा, पल्लीवालों बास, सिंधी काॅलोनी, रामदेव रोड़, हाउसिंग बोर्ड, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों का दौरा कर कन्टेनमेंट जोन व लाॅकडाउन की व्यवस्था को देखा। उन्होंने बांगड़ अस्पताल में कोविड़ 19 के तहत की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अग्रसेन वाटिका में बनाए गए क्वारेंटाईन वार्ड का भी अवलोकन किया तथा वहां की गई व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने जय अम्बे फार्म हाउस में ठहराए गए 40 संदिग्ध लोगो के बारे में किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर, यूआईटी सचिव देशलदान, सीओ सिटी नारायणदान चारण, नगर परिषद के विक्रमसिंह चारण एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी साथ रहे।