माँ का कैंसर का ऑपरेशन हुआ, पर देश हित में कर्तव्य पहले
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पुलिस थाना हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में कार्यरत सब इंस्पेक्टर हिंगलाजदान जिनकी माताजी का हाल ही में कैंसर का गम्भीर ऑपरेशन हुआ, फिर भी इस महामारी में देश के अन्य वीरों की भांति हिंगलाजदान ने देश हित को प्रथम रखा और दिन रात राष्ट्र सेवा में डयूटी पर तैनात है। लॉकडाउन के प्रथम दिन से लगातार मुस्तैदी से अपने कर्तव्य और शपथ का पालन करते हुए घर तक नहीं जा पा रहे। फ़ोन पर ही माताजी का हाल पूछकर सन्तुष्ट हो रहे है। जनता और देश सेवा को प्रथम कर्तव्य बताया। हमें गर्व है कि हिंगलाजदान जैसे वीरों पर, जिनके त्याग और समर्पण की वजह से देश और हमारा जोधपुर सुरक्षित हाथों में है।