श्रमिक नियोजन में राजस्थान में सिरोही जिला प्रथम स्थान पर

सेवा भारती समाचार 

सिरोही। कोरोना वायरस(कोविड-19) एक वैश्विक महामारी है जिसके संक्रमण को रोकने के हेतु सम्पूर्ण देश व प्रदेश में 25 मार्च 2020 से लाॅकडाॅउन चल रहा है। जिला प्रशासन, सिरोही एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग सिरोही द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास अमल में लाए जा रहें है। इस महामारी के संकट में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संकल्प ‘‘कोई भी भूखा ना सोये’’ के महावाक्य से प्रेरणा लेते हुये जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर, भगवती प्रसाद के कुशल नेतृव्य में प्रभावी मोनिट्ररिंग करते हुये महात्मा गांधी नरेगा सिरोही की सम्पूर्ण टीम को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते हुये एक सफल व्यूहरचना एवं कारगर रणनीति तैयार की। जिसके परिणाम स्वरूप जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर द्वारा दिये गये मार्गदर्शन में कार्य करते हुए 2 मई को सिरोही जिले में 53,212 श्रमिक नियोजित किये गये है, जो कि सिरोही जिले की महात्मा गांधी नरेगा योजना के इतिहास में पिछले 10 वर्षो के नियोजित श्रमिकों में सबसे अधिक है एवं वर्तमान में सक्रिय श्रमिकांे के विरूद्ध श्रमिक नियोजन में राजस्थान में सिरोही जिला प्रथम स्थान पर हैं। जिले में पिछले 10 वर्षो में अधिकतम नियोजित श्रमिको में बारें में जाने तो वर्ष 2011-12 मे 24797, 2012-13 में 37693, 2013-14 में 31399, 2014-15 में 32134, 2015-16 में 33815, 2016-17 में 35723, 2017-18 में 35564, 2018-19 में 45340, 2019-20 में 52597 एवं चालू वित्तीय वर्ष में यानि 2020-21 में 53212 रहा है। जिले में सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेसिंग की पालन करते हुये कुल नियोजित श्रमिक 53212 द्वारा 5239 कार्य यथा सामूदायिक कार्य 637 (जल संरक्षण यथा तालाब खुदाई, चारागाह विकास), प्रधानमंत्री आवास योजना 4283 एवं व्यक्तिगत लाभार्थी 319 (समतलीकरण, मेडबन्दी, बागवानी कार्य ) कार्यो पर नियोजित है। जिले के समस्त ग्रामों के जाॅबकार्डधारी परिवारों से अनुरोध किया जाता है कि रोजगार इच्छुक परिवार सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक/ग्राम विकास अधिकारी को अपना डिमान्ड फाॅम देकर महात्मा गांधी नरेगा कार्यो पर नियोजित हो सकते है तथा व्यक्तिगत लाभ के कार्य यथा बागवानी (फलदार पौध,सब्जी, वक्षृरोपण), समतलीकरण एवं मेडबन्दी कार्य के इच्छुक परिवार (अनुसूचित जाति, अनूसुचित जन जाति एव ंबी.पी.एल परिवार जिसके पास अपनी निजी कृषि भूमि है) भी संबंधित ग्राम पंचायत में अपना आवेदन देकर कार्य स्वीकृत करवाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। श्रमिकों का भुगतान सिरोही जिले में 23 अपे्रल 2020 तक श्रमिकों के बैंक खातो में जमा हो चुका हैं। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई, की प्रभावी मोनिट्ररिंग एवं निरन्तर समीक्षा से यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जिसमें सिरोही जिले की सम्पूर्ण टीम यथा अधिशाषी अभियन्ता ईजीएस, समस्त पंचायत समिति विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता ईजीएस, प्रगति प्रसार अधिकारी, एमआईएस मैनेजर/लेखा सहायक, समस्त तकनीकी सहायक,, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम रोजगार सहायक इत्यादि ने कोरोना की रोकथाम में व्यस्त होते हुये भी तत्परता एवं लगन सेे कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button