पाली में कालाबाजारी रोकने के लिए एक दुकान सीज, एक के जुर्माना लगाया

  •  ज्यादा कीमत लेने वाले दुकानदार की शिकायत दूरभाष नम्बर 02932-222252 करें

सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉक डाउन के चलते आवश्यक उपयोग के सामग्री की कालाबाजारी रोकने के लिए नगर परिषद ,रसद एवं राजस्व कर्मचारियो की गठित सयुंक्त टीम ने शनिवार को लोक डाउन नियमो की पालना नही करने पर एक दुकान को सीज किया जबकि एक दुकानदारो के खिलाफ जुर्माना लगाया।
उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते आवश्यक उपयोग की कालाबाजारी रोकने के लिए गठित टीम ने शनिवार को पुराना बस स्टेण्ड,कालू कालोनी,हरीजन बस्ती,मंडियारोड,सर्वोदय नगर सहित कुल 16 दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें कालूकालोनी ,हरीजन बस्ती स्थित शिव मेवाडा किराणा स्टोर पर लॉक डाउन समयावधि पश्चात गुटखा तम्बाकु व अन्य सामग्री बेचते हुए पाए जाने पर उपरोक्त सामग्री को जब्त करते हुए दुकान को सीज किया। वही सरदार पटेल नगर में ललित किराणा स्टोर पर कोरोना एडवाइजरी की पालना नही करने पर दुकान मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाया। इस दौरान नगर परिषद एक्सईएन रामेश्वर लाल शर्मा,आर. आई दिलीप सिंह, पटवारी बृजेन्द्र सिंह एवं कमल किशोर तथा विधिक माप विज्ञान अधिकारी भूपराज जाटव आदि मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन में खाद्य सामग्री की निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहसील कार्यालय पाली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 02932-222252 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button