आपसी रंजिश में जानलेवा हमला

  • क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार

जोधपुर। आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर जानलेवा हमला कर घायल करने का मुकदमा आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ नागौरी गेट थाने में घायल ने दर्ज करवाया। नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में नया तालाब मोतीकुंड संजय बस्ती निवासी अब्दुल रसीद पुत्र कासम खां ने पुलिस को बताया कि इसी क्षेत्र में रहने वाले अजरूदीन, सराजुदीन, अरबाज, मोहम्मद सरीफ, आफताब, अलताफ, साजिद, मरूर उर्फ अफजल ने उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
वहीं शेरगढ़ थाने में दी रिपोर्ट में सेखाला निवासी लूणाराम पुत्र भैराराम सोनी ने पुलिस को बताया कि शाम के समय वह बाइक पर जा रहा था इसी दौरान गांव के ही गजेसिंह पुत्र धुडसिंह और उसके दो तीन साथियों ने उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपए मांगे और नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया। शेरगढ थाने में ही दी रिपोर्ट में सिहांदा निवासी महेन्द्र दान पुत्र धनदाम चारण ने पुलिस को बताया कि गांव के ही अशोकदान पुत्र आवड़दान चारण और उसके दो तीन साथियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और जेब में रखी नकदी छीन ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button