किराणे की दुकान में चोरी
क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। निकटवर्ती केरू गांव में किराणे की एक दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के पीछे की खिडक़ी को तोडक़र भीतर प्रवेश किया और वहां से हजारों रुपए की कीमत का किराणा सामान चुरा लिया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। इस बारे में राजीव गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि केरू निवासी पवन कुमार पुत्र श्यामदास धूत ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात नकबजन गांव में स्थित उसकी किराणे की दुकान की खिडक़ी तोडक़र अन्दर घुसे और वहां पर रखा हजारों रुपए का किराणे का सामान चुरा ले गए।