मिला इनाम व प्रशंसा पत्र
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन और कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में सराहनीय ड्यूटी करने वाले कोरोना कर्मवीरों को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) की तरफ से इनाम व प्रशंसा पत्र दिया गया है।
दरअसल पुलिस की तरफ से कुछ दिन पहले सदर बाजार, नागौरी गेट और उदयमंदिर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जांच के लिए डेकॉय व्यक्ति भेजे गए थे और यहां तैनात पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान आदि की मुस्तैदी को जांचा गया था। इस ऑपरेशन में खरा उतरने पर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव की तरफ से हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह, कांस्टेबल गोपीराम, श्रीमती आनंद, मनफूल, अजयपाल, राकेश व मांगीलाल और होमगार्ड आनंदसिंह, जगराम, सुरेश, ओमप्रकाश व पप्पूराम को नकद राशि व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।