आज कोरोना वॉरियर्स का आभार जताएगी सेना
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रविवार को देश की तीनों सेना अपने-अपने तरीकों से आभार जताएगी। इसके लिए इंडियन एयरफोर्स और सेना ने डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा करने की तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना महामारी का इलाज करने के लिए प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल पर पुष्प वर्षा करने का शनिवार को पूर्वाभ्यास किया गया। जोधपुर से दो हेलिकॉप्टर्स ने उड़ान भर एसएमएस अस्पताल पर पचास किलोग्राम पुष्प वर्षा कर अभ्यास किया।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि एयर कमोडोर थामस फिलिप के नेतृत्व में आज दो हेलिकॉप्टर्स ने जोधपुर से उड़ान भरी और जयपुर तक गए। इन्होंने जयपुर में पुष्प वर्षा कर अपने अभियान का अभ्यास किया ताकि रविवार को किसी प्रकार की कमी न रह जाए। इसके साथ ही भारतीय सेना का बैंड धुन बजा अस्पताल में कार्यरत सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करेगा। वहीं पुलिस स्मारक पर भी सेना की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि देश की तीनों सेनाएं रविवार को डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा करेंगी। इसके लिए लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट करेंगे, समुद्र में जंगी पोत पर रोशनी की जाएगी, मिलिट्री बैंड धुन बजाएगा और कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले अस्पतालों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों ने एक दिन पहले इसकी घोषणा की थी। उनके अनुसार आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी।