जोधपुर में फिर मिले नए संक्रमित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां शनिवार को दोपहर तक एक बार फिर 49 नए संक्रमित सामने आ गए। डीएमआरसी की जांच में 25 व मेडिकल कॉलेज की जांच में 4 नए संक्रमित मिले। दोपहर में एम्स की जांच रिपोर्ट में बीस और पॉजिटिव सामने आ गए। इनमें से अधिकांश प्रतापनगर, घोड़ों का चौक व भीतरी शहर क्षेत्र के है। इस तरह कुल आंकड़ा 595 तक पहुंच गया है। इसके अलावा शहर में अब तक नौ जने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है।
जोधपुर शहर में गत कुछ दिन से करोना संक्रमित मिलने के क्रम में बहुत तेजी आ गई है। प्रशासन का कहना है कि रैंडम सर्वे के आधार पर शहर में बड़ी संख्या में सैंपल लिए जा रहे है। जोधपुर में अब तक बीस हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके है। सैंपल बढऩे के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ऐसा करने से कोरोना की चेन को तोडऩे में मदद मिलेगी। शास्त्रीनगर एच सेक्टर निवासी हाईकोर्ट के संक्रमित रीडर का पूरा परिवार अब संक्रमित हो चुका है। शुक्रवार को एम्स की रिपोर्ट में उनके पिता व पत्नी भी पॉजिटिव आए थे। गत 24 अप्रैल को रीडर के पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार के सैंपल लिए गए थे। अगले दिन उनकी मां व बच्चे पॉजिटिव आए, लेकिन पिता व पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ऐसे में उन्हें माहेश्वरी भवन में क्वारैंटाइन किया हुआ था लेकिन अब वे भी पॉजिटिव आ गए। इस पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया।