कोरोना वॉरियर्स को गमछा भेंटकर किया सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन जोधपुर मण्डल द्वारा रेलवे के डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारियों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि हमारा संगठन उन हीरोज को लाल सलाम करता है जो कि राष्ट्र आपदा कोविड-19 के तहत भी अपनी अस्मरणीय सेवाएं प्रदान कर रहे है, वापस वे तारीफे काबील है। आप, हम, हमारे डॉक्टर, चिकित्सा स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब कर्मचारी को हमारा संगठन लाल सलाम पेश करता है। इस कार्यक्रम में बन्ने सिंह, मदनलाल बैरवा, अशोक सिंह मेडतिया, रमेश सोलंकी, शंकर सिंह भाटी, विक्रम सिंह, गजेन्द्र सिंह, भंवरलाल, प्रेम सहित आदि उपस्थित थे।