विधायकों ने लिया क्वारैंटाइन व केयर सेंटर का जायजा
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार व लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई ने शनिवार को कुड़ी क्वारैंटाइन सेन्टर व बोरानाड़ा कोविड केयर सेन्टर का निरक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की।
शहर व लूणी विधायक ने कुडी क्वारैंटाइन सेंटर व बोरानाड़ा कोविड केयर सेंटर में लोगों से हालचाल पूछा। साथ ही सेंटर्स में संधारित कम्प्लेन रजिस्टर भी चैक किया। भोजन-पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। समय पर भोजन व पानी के साथ आवश्यक वस्तुएं साबुन, तेल, बाल्टी व अन्य सामग्री के साथ सफाई व्यवस्था के विषय में भी जानकारी ली। साथ ही मनीषा पंवार ने कहा कि क्वारैंटाइन सेंटर्स के संबंध में कई प्रकार की भं्रातियंा भी सुनने में आई। परन्तु आज जब हमने आकर यहंा व्यवस्थाएं देखी तो प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुई हूं। क्वंारेंटाइंड व्यक्तियों ने स्वयं बताया कि भोजन, दवाइयांा व अन्य सुविधाएं भी समय पर दी जा रही है। विधायक महेन्द्र विश्नोई ने कहा कि सेन्टर्स में बने कॅाल सेंटर्स में क्वारेन्टाइन व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई जा रही आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जा रही है। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी महिपाल भारद्वाज साथ थे।