गेहूं का नि:शुल्क वितरण प्रारंभ
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 के अंतर्गत जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई के नियमित आवंटन से 5 किलो प्रति यूनिट तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 5 किलो प्रति यूनिट की दर से नि:शुल्क गेहूं वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।जिला रसद अधिकारी प्रथम बीआर डेलू ने बताया कि सभी खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को 10 किलो प्रति यूनिट की दर से उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं उपलब्ध करा दिया गया है तथा साथ ही दाल का वितरण भी इसी माह से 1 किलो प्रति परिवार की दर से नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में जो व्यक्ति चयनित नहीं है उन्हें नि:शुल्क गेहूं व दाल उचित मूल्य की दुकानों पर नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देशन में खाद्य विभााग द्वारा गठित विभिन्न टीमों द्वारा करीब 1038 उचित मूल्य दुकानों, कालाबाजारी की रोकथाम के लिए 796 किराणा की दुकानों एवं 49 होलसेल का निरीक्षण किया गया जिसमें लीगल मेट्रोलॉजी अधिकारी द्वारा 2 लाख 60 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।