जोधपुर में 632 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में प्रशासन के लाख जतन करने के बावजूद कोरोना काबू में नहीं आ रहा है। संक्रमितों की संख्या कुलांचे लगाते हुए बढ़ती जा रही है। शनिवार देर रात डीएमआरसी से पांच पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में फिर पांच पॉजिटिव सामने आ गए जबकि एम्स की तरफ से दोपहर को जारी रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब तक शहर में कुल 632 कोरोना संक्रमित मिल चुके है।
आज सामने आए मरीजों में से चार प्रतापनगर क्षेत्र से है जबकि एक भीतरी शहर का है। शहर में नागौरी गेट व उदय मंदिर के बाद प्रतापनगर नया कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है। इस क्षेत्र से लगातार कोरोना संक्रमित सामने आ रहे है। प्रतापनगर क्षेत्र में अब तक पचास से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए है। वहीं एम्स में मिले 13 नए पॉजिटिव में से 9 उदयमंदिर क्षेत्र से है। एक पॉजिटिव पीपाड़ शहर का है।
इधर तेजी से बढ़ते पॉजिटिव मरीजों ने जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की सांसें फूला रखी है। शहर में 500 से 600 पार मरीज होने में सिर्फ 2 दिन लगे। इससे पहले 400 से 500 पार आंकड़ा जाने में भी 2 दिन ही लगे थे। गुरुवार को 506 मरीज थे जो शनिवार को छह सौ पार हो गए थे। पिछले 5 दिनों में ही 215 रोगी बढ़ चुके हैं। संक्रमण की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले 100 से 400 मरीज होने के दौरान प्रत्येक 100 का आंकड़ा 4-4 दिन में पूरा हो रहा था जिसमें अब 2 दिन ही लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button