कोरोना संबंधी सूचना संकलन का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा कन्ट्रोल रूम

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 कोरोना वायरस बचाव के तहत सूचनाओं के संकलन व रिपोर्टिंग के लिए स्थापित कोविड कंट्रोल रूम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ. अफजल हकीम है व 28 चिकित्सक तीन पारियों में 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे व आने वाले रिपोर्ट की जांच व सूचनाओं को आगे संबंधित को भिजवाने का कार्य करते है। कोरोना के संबंध में माइक्रोबॉयोलॉजी लैब से जो सेम्पल रिपोर्ट एमडीएम, जैसलमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर की आती है उसे अस्पताल, जिला प्रशासन, राज्य स्तर व दिल्ली आईसीएआर को भेजी जाती है। सैम्पलिंग के लिए कही से फोन आने पर वहीं टीम जाती है, एक लैब टेक्निशियन एम्बुलेंस लेकर जाता है। नये एरिया में कोई केस आता है तो सीएमएचओ की टीम के साथ जाते है कितना एरिया कन्टेटमेंट बनता, कैसे सैम्पलिंग लेनी, कितने सैम्पल लेने आदि कार्य रेपीट रेस्पांस टीम करती है।
डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि कोविड-19 महामारी में कोरोना वायरस बचाव के तहत डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम कोरोना से संबंधित सूचनाएं निरन्तर देने को सतत प्रयत्नशील रहता है। प्रात: 8 बजे ज्यों ही माइक्रोबायोलोजी लेब से कोरोना रिपोर्ट आती है, उसकी सबसे पहले जांच करके अस्पतालों को सूचित किया जाता है। इसके बाद जिला प्रशासन व दिल्ली आईसीएमआर, संभाग व राज्यस्तर पर रिपोर्ट दी जाती है। प्रात: 11 बजे जिला प्रशासन को व सांय 4 बजे राज्य स्तर पर भी रिपोर्ट दी जाती है। इसके बाद रात्रि 8 बजे कोविड-19 कन्ट्रोल रूम से डॉ. अफजल हकीम द्वारा रिपोर्ट जारी की जाती है। डॉ. अफजल हकीम यह रिपोर्ट मीडिया के लिए भी जारी करते है।
कन्ट्रोल के नोडल अधिकारी डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि प्रात: 7 से 2 बजे तक डॉ. रिम्पलजीत कौर, डॉ. विनिता घोषालिया, डॉ. कमला चौधरी, डॉ. सुनीता चौधरी, डॉ. मनीषा गुर्जर, डॉ. सुनीता अग्रवाल, डॉ. किरण मीणा व डॉ. मीता देवल, दोपहर 2 से रात्रि 9 बजे तक डॉ. इस्लाम खान, डॉ. जया पुरोहित, डॉ. पूजा, डॉ. गोरा दाधीच, डॉ. मोनिका शर्मा व रात्रि 9 से प्रात: 7 बजे तक डॉ. तुहीन गुलयानी, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नजमुल हसन, डॉ. रवि कन्नोजिया, डॉ. नरेन्द्र परमार, डॉ. पंकज भारद्वाज, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. अंकुर माथुर, डॉ. कैलाश चन्द्र, डॉ. निखिल चौधरी, व डॉ. हिमांशु पंवार की ड्यूटी है। मेडिकल कॉलेज ने कोरोना कन्ट्रोल रूम में कार्यरत 4 सूचना सहायक शोभा, ब्रजराज, महिपाल व कुलदीप की भी सूचना संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका है। सूचना संकलन व अपडेट का कार्य लगातार दो पारियों में कर रहे है। कन्ट्रोल रूप में कई बार फोन आते है जिसमें लोगों द्वारा कोविड-19 के बारे को, इसके लक्षण के बारे में व सैम्पल लेने की प्रक्रिया व स्थान व बचाव के बारे में जानकारी ली जाती है। जिसे सहज रूप से दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button