मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर माली युवा संगठन के तत्वाधान में पवन सोलंकी की अगुवाई में कोरोना आपातकाल में अस्पतालो में ब्लड की कमी को पूरा करने हेतु नयापुरा, चौखा गांव के छत्तीस कौम के युवाओ द्वारा 42 यूनिट ब्लड का रक्तदान कर शुभकामनाएं दी । समिति के अरविंद कच्छवाह ने बताया इस मौके लूणी विधायक महेंद्र जी विश्नोई, माली युवा संगठन के अध्यक्ष पवन  सोलंकी, मेडिकल विभाग में कार्यरत गोरधन गहलोत आदि समाजसेवियों ने सभी रक्तवीरो का हौंसला बढ़ाया। सभी ग्रामवासियो द्वारा मेडिकल टीम द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर रविवार को शहरभर में कई कार्यक्रम हुए। कई युवाओं ने उनके सम्मान में रक्तदान किया। वहीं पशुओं को चारा व अन्य सामग्री खिलाई। अखिल भारतीय रैगर महासभा यूथ विंग, रैगर (जटिया) युवा संघ, रक्तवीर क्लब एवं रक्तदान महादान नेत्रदान जीवनदान सेवा समिति के तत्वावधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर भदवासिया अस्पताल में आपातकालीन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजककर्ता विक्रम जटिया ने बताया कि द्वितीय आपतकालीन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, सेनेटाइजर, मास्क व डेटॉल साबुन देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आज सुबह पुराना वार्ड 61 के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दईजर माताजी मंडोर के पहाड़ी क्षेत्र में बंदरों और गायों को भोजन खिलाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button