हवलदार ने एसआई को गोली मार की आत्महत्या

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। श्रीगंगानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक हवलदार ने रविवार सुबह ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में सब इंस्पेक्टर पर गोलियां बरसा दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लॉकडाउन से पूर्व छुट्टी से लौटा झारखंड निवासी हवलदार अपने बेटी की शादी में हो रहे विलंब को लेकर परेशान चल रहा था।
जोधपुर स्थित राजस्थान सीमांत मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड निवासी शिवचरण दास श्रीगंगानगर सेक्टर में रेणुका पोस्ट पर तैनात था। आज सुबह पोस्ट कमांडेट सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश निवासी आरपी सिंह ने ड्यूटी पर लेट पहुंचने के कारण शिवचरण को डांट दिया। इससे नाराज हो शिवचरण ने अपनी गन से सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली। सीमा चौकी पर गोलियां चलने से हडक़ंप मच गया। वहां तैनात अन्य जवानों ने तुरंत अपने मुख्यालय पर सूचना भेजी। बटालियम मुख्यालय से आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि बटालियान के सीओ ने गत सप्ताह ही इस पोस्ट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सभी जवानों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी। उस समय शिवचरण दास ने उन्हें बताया था कि लंबे अरसे से उसकी जवान बेटी का रिश्ता नहीं हो पा रहा है। इस पर सीओ ने उसे हिम्मत रखने का कह उम्मीद जताई थी कि शीघ्र ही उसकी बेटी का रिश्ता हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दोनों के बीच आपसी रिश्ता काफी सौहार्दपूर्ण था। कभी किसी प्रकार का विवाद भी नहीं हुआ। आज अचानक आवेश में आकर हवलदार ने गोलियां चला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button