राशन की दुकानों में नहीं कर रहे गाइडलाइन की पालना
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी लोग गाइड लाइन को नहीं मान रहे है जिससे जोधपुर में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलाव हो रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे है। सबसे अधिक परेशानी राशन की दुकानों पर देखने को मिल रही है। यहां लोग राशन लेने के लिए एक साथ भीड़ में खड़े रहते है। वे कई बार समझाइश के बाद भी सामाजिक दूरी नहीं बना रहे है।
शहर में रविवार को सुबह कई राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। चांदपोल के बाहर स्थित राशन की दुकान पर आज सुबह से ही भीड़ रही। यहां दुकान खुलने से पहले ही क्षेत्रवासी जमा हो गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं थी। कुछ ऐसा ही नजारा बासनी तंबोलिया में भी देखने को मिला। यहां भी मूक बधिर स्कूल के पास स्थित राशन की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। ये लोग किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे। कई लोगों ने तो चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखा था। दुकानदार बार-बार इन लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और चेहरे पर मास्क या कपड़ा लगाने को कहते रहे लेकिन शहरवासी जल्द से जल्द राशन लेकर जाने की जद्दोजहद में लगे रहे।
बता दे कि जोधपुर शहर में कोविड-19 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई के नियमित आवंटन से 5 किलो प्रति यूनिट तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 5 किलो प्रति यूनिट की दर से नि:शुल्क गेहूं वितरण प्रारंभ किया गया है। इस वजह से भी राशन की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।