चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिस जवानों का बढ़ाया मनोबल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए जहां इंडियन एयरफोर्स ने फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर के जरिए रविवार को जयपुर समेत देश के विभिन्न शहरों में फ्लाई पास्ट किया वहीं जोधपुर में सेना की तरफ से कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले एम्स व मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को मिठाई बांटी। इसके साथ ही शहर में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए तैनात पुलिस जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। सेना की तरफ से पुलिस को भी मिठाई व गिफ्ट भेंट किए गए।
दरअसल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भारतीय वायुसेना व सेना द्वारा रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आज दोपहर में सेना की तरफ से एम्स और मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर्स के लिए मिठाई व गिफ्ट भेंट किए गए। कोणार्क कोर के सैन्य अधिकारी मिठाई व कुछ अन्य गिफ्ट्स लेकर सबसे पहले एम्स पहुंचे। एम्स के डायरेक्टर डॉ. संजीव मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एक औपचारिक समारोह में सैन्य अधिकारियों ने उन्हें मिठाई व गिफ्ट प्रदान किए और कोरोना महामारी से निपटने में जुटे डॉक्टरों व अन्य सहयोगी चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार जताया। बता दे कि जोधपुर में एम्स और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मथुरादास माथुर अस्पताल व महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है। इसके बाद उन्होंने सोजती गेट क्षेत्र में सडक़ पर मोर्चा संभाल कर डटे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। सैन्य अधिकारियों ने डीसीपी धर्मेंद्रसिंह यादव व अन्य पुलिस अधिकारियों से उनकी कार्य प्रणाली को भी समझा। साथ ही उन्होंने पुलिस के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें गिफ्ट व मिठाई प्रदान की। उन्होंने पुलिस के जवानों को धन्यवाद देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही आश्वासन दिया कि संकट के इस दौर में वे भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुटने के लिए हर समय तैयार है।