भक्तिभाव से आज मनाया जाएगा महावीर शासन स्थापना दिवस
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। विश्व, राष्ट्र और राज्य में अच्छा शासन होगा तो उससे अनुशासन अच्छा रहेगा यह उद्गगार भगवान महावीर शासन स्थापना मोहत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने महावीर केवल कल्याणक के अवसर भगवान महावीर की तस्वीर जारी करते हुए कहे। विनायकिया ने बताया कि पहले शासन फिर अनुशासन शासन। महावीर शासन स्थापना दिवस 4 मई को भक्ति भाव से मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शासन व सुशासन से राष्ट्र व राज्य तरक्की कर सकता है। भगवान महावीर को वैशाख सुदी दशमी को केवल ज्ञान तथा वैशाख सुदी एकादशी को महा मंगलकारी अहिंसामय समतामय से साधु साध्वी श्रावक श्राविका चतुर्विध संघ से शासन की स्थापना की थी। जैन गौरव समित प्रदेशाध्यक्ष लालचंद लुंकड ने बताया कि महावीर शासन को अपनाया जाए तो इससे विश्व राष्ट्र राज्य संघ समाज शांति सद्भभावना विश्व मैत्री भाईचारा व आध्यात्मिकवाद से देश उन्नति के शिखर तक पहुंच सकता है। चिंतामणि पाश्र्व मंडल सचिव अनिल मेहता ने बताया कि भगवान महावीर ने ऋजूवालीका नदी तट पर वैशाख सुदी दशमी को शालवृक्ष वृक्ष के नीचे गोदोहिका आसन में लीन होकर चौथै प्रहर में केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई वो केवल ज्ञान कल्याणक कहलाया।