प्रवासी राजस्थानियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग

  • सेवा भारती समाचार

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कोविड-19 के बाद बने हालातों में प्रदेश में लाखों की संख्या में आने वाले प्रवासी राजस्थानियों के लिए राहत पैकेज घोषित करने की मांग की है। साथ ही आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी राजस्थानियों को दूसरे राज्यों में किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए वे मदद करें। भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रवासियों को उनके घरों तक जाने की अनुमति मिलने के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर रेल मंत्रालय ने उनके लिए स्पेशल रेल चलाने की घोषणा की, जिससे उनके आने की राह सुगम हो गई है। इसका लाभ बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों को मिलने वाला है। अपने दम पर उनको उनके घरों तक लाने में विफ़ल रही,राज्य सरकार बतायें कि अब उनके आने के बाद, उनके रहने, खाने और नियमित हेल्थ चेकअप की सरकार ने क्या व्यवस्था की है। राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि वो इस बात की भी तैयारी रखे कि आने वाले प्रवासियों में से बहुत से ऐसे होंगे जो पहले से किसी बीमारी से पीडि़त होंगे, उनके उपचार और दवाइयों का उचित प्रबन्ध हो, साथ ही ये लोग अपना काम-धंधा, रोजग़ार सब कुछ छोडक़र आ रहे है, इसलिए इनके रोजग़ार, व्यवसाय में मदद की व्यवस्था सरकार करे। प्रवासी होने के कारण इनके और इनके परिवार के पास स्थानीय राशन कार्ड और पहचान पत्र नहीं होंगे, इसलिए सरकारी योजनाओं के लाभ से भी ये वंचित होंग़े, इसलिए सरकार को चाहिए कि वो ऐसी व्यवस्था करे जिससे,इनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रवासियों में श्रमिकों के अलावा, बड़ी संख्या में नौकरी और व्यवसाय करने वाले लोग भी शामिल है। इनकी साज-सम्भाल, रोजग़ार और नए व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार तुरंत एक राहत पैकेट जारी करे। प्रदेश उपाधयक्ष ने प्रदेश भर के भाजपा के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले प्रवासियों का सत्कार करें। रोजग़ार और व्यवसाय के लिए अन्य प्रदेशों में गए ये लोग अपने ही भाई है। इनके रहने खाने की चिंता कार्यकर्ता करें। भाजपा कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करें कि उनके आस-पास किसी प्रवासी को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button