आमजन की सुविधाओं के प्रयास
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाने एवं अन्य उपभोक्ताओं को समय पर खाद्य सामग्री आटा, दाल, तेल आदि बाजार मूल्य पर उपलब्ध करवाने के साथ ही कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए जिला रसद कार्यालय की टीम क्षेत्र में कार्य कर रही है।जिला रसद अधिकारी प्रथम राधेष्याम डेलू ने बताया कि जिले के 5 लाख 12 हजार 819 खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों के लगभग 24 लाख 3 हजार 902 व्यक्तियों को प्रतिमाह लाभान्वित किया जा रहा है। इन्हें लोक डाउन अवधि के दौरान राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट नि:शुल्क एवं प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना के तहत 5 किलो नि:शुल्क गेहूं लॅाकडाउन अवधि के दौरान दो बार जिले की 1218 उचित मूल्य दुकानों द्वारा पॉश मशीन के माध्यम से उपलब्ध करवाकर खा़द्य सुरक्षा चयनित परिवारों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि 1038 उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण भी किया गया जिसमें दो उचित मूल्य दुकानदारों के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किए गए एवं अन्य के विरूद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए। विशेष जांच दल द्वारा कालाबाजारी एवं मूल्य वृद्धि की रोकथाम के लिए 796 किराणा के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया तथा विधिक बाट माप विज्ञान के नियमों के अंतर्गत निरीक्षक द्वारा 2 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। जांच दल द्वारा मेडिकल दुकानों पर सेनेटाईजर, मास्क, पीपीई किट एवं थर्मल स्क्रेनर की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए औषधि नियंत्रक के साथ संयुक्त जांच कार्य किया गया जिसमें मास्क एवं सेनेटाइजर का निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दो मेडिकल दुकानों से 700 मास्क एवं 830 सेनेटाइजर जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में सभी गैस एजेन्सियों से समन्वय स्थापित कर गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। जिले के समस्त उपभोक्ताओं को खाद्य एवं रसद सामग्री की आपूर्ति की श्रृंखला बनाये रखने के लिए परिवहन, थोक विक्र्रेता तथा निर्माताओं से समन्वय स्थापित कर बाजार में आटा, दाल, तेल आदि की मंाग एवं आपूर्ति को बनाए रखा ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।