मुख्यमंत्री गहलोत के जन्म दिन पर खाद्य सामग्री का वितरण
- कोरोना महामारी के चलते जन्मदिन की सादगी जनता के नाम
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस संक्रमण के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का एलान किया। लॉकडाउन के बाद से लगातार आह्वान किया जाता रहा कि राज्य का कोई गरीब भूखा न सोए साथ ही बेजुबानों तक की परवाह करते हुए उन्होंने अपील की थी की इस विकट समय मे राजस्थान की मदद की परंपरा को जारी रखने का समय है। इसी आव्हान पर आज उनके जन्मदिन पर समाजसेवी और शिक्षाविद् प्रोफेसर डाॅ. अय्यूब ख़ान और राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रेदश महामंत्री शम्भूसिंह मेड़तिया ने सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में सूखी खाद्य सामग्री के पैकेट्स का वितरण किया।कोरोना महामारी के संकट के समाधान हेतु आज गहलोत सरकार का राजस्थान माॅडल पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम किये हुए है। मुख्यमंत्री जी ने हर पल, हर संकट में प्रदेश को समस्या से बाहर निकालने को प्राथमिकता दी। वर्तमान कोरोना संकट में भी जननायक सरकार को अन्य प्रदेश सरकारों ने आदर्श माना।