- ईदगाह-गुलाब बाग वासियों को स्वप्रेरित कर कोविड-19 कैम्प में छियासी लोगों की करवाई जांच
सेवा भारती समाचार
जोधपुर । जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास जी राजपुरोहित (RAS), डाॅ. रोहित व्यास, डाॅ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में वार्ड 57 में बीएलओ शौकत अली लोहिया की प्ररेणा से उनकी टीम ने कोरोना वाइरस रोकथाम के लिये डोर टू डोर सर्वे कर ईदगाह गुलाब बाग के निवासियों को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए ईदगाह बावड़ी के पास स्थित ईदगाह वजुखाने में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन कर छियासी वार्डवासियों की जांच लेब टेक्नीशियन भुपेन्द्र सिंह, जगदीश जी द्वारा एवं एएनएम अरूणा जोशी, सीमा माथुर, किरण व्यास, अनिला, एलिपम्मा व आशा तारा सुन्दरी, बाबुसिंह, गजसिंह व स्थानीय नर्सिंग स्टूडेन्टस मोईन अख्तर व अर्शी नाज सहित समाजसेवी मोहम्मद साजिद, इलियास मोहम्मद, सैयद मन्सूर अली, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साबिर बुन्दू, मोहम्मद युनुस के सहयोग से की गई। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने कहा कि जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी श्री विकास जी राजपुरोहित, डाॅ. रोहित व्यास, डाॅ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में आज वार्ड 57 ईदगाह के अन्दर और गुलाब बाग क्षेत्र के निवासियों को बी.एल.ओ. शौकत अली लोहिया व उनकी टीम व नर्सिंग स्टाॅफ द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घर-घर जाकर सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुण् गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारी (क्रोनिक डिजीज) जैसे हाइपर टेन्शन, हृदय सम्बन्धी रोग, डायबिटीज, फेफड़ों या सांस से सम्बन्धित समस्या यथा अस्थमा, दमा, टी.बी. जैसे रोग किडनी सम्बन्धी आदि वाले लोगों की सर्वे सूचीनुसार सर्वे किये गये छियासी लोगों का कोविड-19 के कैम्प में आज ईदगाह बावड़ी के पास स्थित ईदगाह वजुखाने में जांच की गई। कैम्प आयोजन के सफल आयोजन के बाद समाजसेवी मोहम्मद साजिद, इलियास मोहम्मद, सैयद मन्सूर अली, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साबिर बुन्दू व क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिदिन सर्वे में जिला प्रशासन, डाक्टर, नर्सिंग स्टाॅफ व बी.एल.ओ. द्वारा कोरोना वाइरस महामारी से नहीं घबराने, मगर घर में रहकर पूरी सावधानी बरतने, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते नियमित हाथों को साबुन से धोने, बुखार, खांसी, फ्लू और सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करने, स्वयं व दूसरों की रक्षा के लिए आमजन की जागरूकता फैलाने में उनकी भूमिका के लिए प्रशंसा की। डाॅ. तेजस मित्तल, डाॅ. रोहित व्यास व डॉ. रुपेश ओझा ने कोविड-19 कैम्प समाप्ति पर ईदगाह गुलाब बाग क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिये आज बेहद प्रसन्नता का विषय है कि वार्ड 57 के सभी क्षेत्रवासियों का जो स्नेह व सहयोग हमें मिला और जिस तरह सभी बुजुर्ग और नौजवान लोगों ने बड़ी आत्मीयता के साथ एकजुटता के साथ निश्चित दूरी की पालना करते हुए अपनी जांच करवाने में हमें पूर्ण सहयोग प्रदान किया, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी लोगों को कोरोना वाइरस से हिफाजत में रखे और अभी तक क्षेत्र जिस तरह से ग्रीन जोन में रहते हुए सुरक्षित रहा है, आगे भी रिपोर्ट आने के बाद ग्रीन जोन में ही रहे। ईदगाह गुलाब बाग क्षेत्रवासियों के कैम्प आयोजन के लिये व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से ईदगाह युवा विकास समिति के पदाधिकारियों की महत्ती भूमिका रही।
Post Views: 62