पाली शहर के 9 सैम्पल पाॅजिटिव आए है 5 सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई
सेवा भारती समाचार
पाली। जिले में रविवार को 129 सैम्पल की रिपोर्ट आई है जिसमें पाली शहर के 9 सैम्पल पाॅजिटिव आए है 5 सैम्पल की अभी तक पुख्ता रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। जोधपुर से रिपोर्ट आने पर इसके संबंध में जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि शनिवार रात्रि को एक व्यक्ति की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी और आज 9 केसेज और पाॅजिटिव आएं है। सोजत का भी एक केस चिन्हित हुआ है लेकिन कन्फर्म रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि धारा 144 एवं लाॅक डाउन के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है एवं सभी उपखण्ड अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पूर्व की भांति ही दुकाने खुलेगी पाली शहर के बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकाने ही खुली रहेगी। पाली जिला वर्तमान में आॅरेंज केटेगरी में है जिसके लिए आगामी 7 मई को पुनः मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में आने जाने के लिए पास व्यवस्था के सरलीकरण के लिए सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। वे जिले के अंदर व बाहर जाने के लिए अत्यंत आवश्यक होने पर पास जारी करेंगे। जिससे जिला मुख्यालय स्तर पर लगने वाली भीड में कमी आएंगी। हैल्थ केयर के लिए भी सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सभी एसडीएम स्तर पर भी कोविड़ केयर सेंटर की व्यवस्थाएं सुचारू हो जाएगी।