निरंतर रक्त सेवा का 44 वां दिन, आज फिर दो एसडीपी की व्यवस्था करवाई
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वैश्विक आपदा की इन विषम परिस्तिथियों में भी जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु निरंतर रक्तएवं प्लेटलेट्स आदि की व्यवस्था करवाई जा रही हैं। समूह के संयोजक कुलदीप खिंची एवं विनोद आचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब समूह से जुड़े रक्तदाताओं ने रक्त अथवा प्लेटलेट्स डोनेट नहीं किए हो। सोमवार को रक्त सेवा के 44वें दिन सोनी देवा अस्पताल में भर्ती दो कैंसर पीडि़त, जो दोनों ही ग्रामीण क्षेत्रों से हैं तथा जोधपुर में उनका कोई परिचित नहीं है और प्लेटलेट्स की लगातार आवश्यकता पड़ रही हैं। उनके लिए डोनर्स की व्यवस्था करवाने की जि़म्मेदारी जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा निभाई जा रही है। मरीज हितेश के लिए इमरजेंसी में रेयर नेगेटिव ग्रुप के प्लेटलेट डोनर की आवश्यकता पडऩे पर जेबीडी समूह के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने एवं दूसरे मरीज़ छत्तर सिंह के लिए रक्तदाता जयेश गहलोत ने रोटरी ब्लड बैंक पहुँचकर आपातकाल में प्लेटलेट्स डोनेट किए।