कोर कमेटी कोराना संक्रमण के बचाव कार्यों में सतर्क रहे

सेवा भारती समाचार 

पाली। पाली जिले के बाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भाटूंद के ग्राम स्तरीय कोराना संक्रमण रोकथाम कमेटी के सदस्यों की प्रधानाचार्य पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता गहलोत की अध्यक्षता में बैठक रखी गई।बैठक में श्रीमती कविता गहलोत ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में प्रत्येक सदस्य को सतर्क रहकर  टीम वर्क के रूप में नियमानुसार मेडिकल चेकअप कराने की कार्रवाई, होम क्वॉरेंटाइन की पालना करवाकर बाहर से आने वाले नागरिकों से स्वघोषणा पत्र, बंधपत्र इत्यादि पाबंद हेतु भरवाकर कर रिकॉर्ड संधारित करने के भी निर्देश प्रदान किए। गहलोत ने सदस्यों को बताया कि पिछले 40 दिनों के सर्वे कार्य में कमेटी के समस्त सदस्यों का  अच्छा समन्वय एवं सहयोग रहा है एवं आगामी समय में भी इसी ऊर्जा के साथ काम करने के आवश्यकता बताया। गहलोत ने ग्राम विकास अधिकारी रवि मोबारसा, पटवारी रविंद्र चैधरी, बीट इंचार्ज हस्तीमल इत्यादि को सामूहिक रूप से निरीक्षण कर सार्वजनिक स्थान बैंक, गैस वितरण केंद्र, उचित मूल्य की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना करवाना, बिना मास्क के घूमने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों  पर कड़ी नजर रखकर नियमानुसार जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई करने के  निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर व्याख्याता मुलाराम परिहार, सत्यनारायण दवे, रामेश्वर राव, गजेंद्र सिंह पवार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अचलेश्वर प्रसाद दवे, वरिष्ठ अध्यापक गजेंद्र सिंह राणावत, ग्राम विकास अधिकारी रवि मोबारसा, पटवारी रविंद्र चैधरी, प्रवीण कुमार दवे, प्रवीण जानी, शैलेश त्रिवेदी,पंचायत सहायक मुकेश त्रिवेदी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button