पाली शहर में 10, एक हरियामाली गांव सैम्पल पाॅजिटिव आया
सेवा भारती समाचार
पाली। जिले में रविवार को 9 तथा सोमवार को 2 लोगों के सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इन दो दिनों में पाली शहर में 10 तथा एक सोजत तहसील के हरियामाली गांव सैम्पल पाॅजिटिव आया है। जिले में अब तक कुल 24 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। जिनमें से दो लोगों को ईलाज के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छूटी दे दी गई है। एक केसेज जोधपुर में रैण्डम सैम्पल पाॅजिटिव पाया गया है वह व्यक्ति यात्रा कर पाली आया। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में धीरे धीरे पाॅजिटिव केसेज सामने आ रहे है उनकी निरंतर माॅनिटरिंग के लिए एक दल गठन कर जानकारी ले रहे है उसमें पुलिस को भी शामिल किया गया है। पाॅजिटिव केसेज के मामलों में मरीज का जिन जिन से सम्पर्क हुआ है उसकी जानकारी के साथ ही मरीज की काॅल डिटेल भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि पाली में मेडिकल लेब शुरू हो गई है। लाॅक डाउन तृतीय की गाईडलाईन जारी कर दी गई है। वर्तमान पाली आॅरेंज श्रेणी में है। पाली शहर के बाजार पूर्व की भांति बंद रहेंगे अलग-अलग क्षेत्रों में दुकाने खोली जा सकेंगी साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकाने भी खुली रहेगी। सायं 7 से प्रातः 7 बजे तक आवाजाही पर अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन तृतीय में कुछ रियायते दी गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से भी आगे बढ़ने का है परन्तु इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। सभी को गाईड लाईन की पूर्ण पालना करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य है साथ ही सामाजिक दूरी की पालना आवश्यक है। लाॅकडाउन के उल्लंघन पर नियमानुसार जुर्माना व सजा का प्रावधान है। सोमवार को प्रशासन व पुलिस की तरफ से रूटमार्च निकाला गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कहा कि अन्य प्रांतो से प्रवासी पाली जिले में आ रहे है। इसके लिए जयपुर स्तर से डीआईजी रैंक के अधिकारी सुमेरपुर में कैम्प कर रहे है और व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन तृतीय 17 मई तक गाईडलाईन के अनुरूप जारी रहेगा। सोमवार को शराब की दुकानों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित हो गई उसके लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाली में कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। कोरोना की कोई भी वैक्सीन अभी तक नहीं बनी है। लोग घरों में रहकर ही गाईडलाईन की पालना करते हुए चैन का मेंटन रखें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बीट काॅन्सटेबल से प्रवासियों की जानकारी ली जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने स्वतः ही मार्ग सील किए है। इसके अलावा पाली में भी कई काॅलोनियों में यह व्यवस्था की गई है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा कदम है। पुलिस मित्र, एनसीसी व आमजन भी पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे है।