प्रसुता ने गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म: आखलिया चौराहा पर पुलिस बनी हमदर्द
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बाड़मेर से जोधपुर लाई जा रही एक प्रसुता ने गाड़ी में ही बच्चे का जन्म दे दिया। आखलिया पहुंचने पर उसे प्रसव पीड़ा हुई। तब पुलिस ने सहयोग कर गाड़ी के आस पास घेरा बनाया। महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ रही थीं, उसे दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने की हालत भी नहीं थीं। ऐसे में महिला कांस्टेबल ने महिला की डिलीवरी चौराहे पर खड़ी उसी गाड़ी में करवा दी। इसके बाद डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया व एंबुलेंस में महिला व बच्चे को अस्पताल शिफ्ट करवाया गया। बाड़मेर निवासी नैनू कंवर (गर्भवती) अपने भाई के साथ एक गाड़ी में डिलिवरी के लिए जोधपुर आ रहे थे। ऐसे में आखलिया चौराहे पर उनकी गाड़ी खराब हो गई, इधर नैनू कंवर की प्रसव पीड़ा भी लगातार बढ़ती जा रहीं थीं। ऐसे में हालात को देखते हुए उसे दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने का समय भी नहीं था। ऐसे में उसी गाड़ी के चारों तरफ कनात लेकर पुरूष कांस्टेबल को खड़ा किया गया। वहीं महिला कांस्टेबल की मदद से महिला की डिलिवरी करवाई गई। इसके बाद बच्चे की नाल काटने के लिए डॉ. को बुलाया गया। डॉ. ने महिला व बच्चे की जांच कर बताया कि दोनों स्वस्थ है। इसके बाद एक एंबुलेंस में दोनों को पास के निजी अस्पताल भिजवाया गया।