श्रमिकों व नागरिकों के आवागमन के सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
सेवा भारती समाचार
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) संक्रमण के संदर्भ में जोधपुर के संभागीय नोडल अधिकारी (विशेष रेल परिवहन) के पत्र में वर्णित अनुसार लाॅकडाउन के दौरान श्रमिकों व नागरिकों के परिस्थितिवंश फंसे होने के कारण उनको अपने मूल स्थान पर पहुंचाने के लिए रेल विभाग द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
जिले में श्रमिकों व नागरिकों के आवागमन के सम्पादन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके मोबाईल नम्बर 9414088029 व ईमेल आईडी है।