13 किलो डोडा-पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार
- क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कड़ी में सोमवार रात को नाकाबंदी में एक पिकअप की तलाशी में 13 किलो डोडा-पोस्त जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डोडा-पोस्त गाड़ी की सीट के नीचे छिपाकर लादा गया था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि लॉकडाउन में मादक पदार्थों की तस्करी बढऩे के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की नाकाबंदी बढ़ाई गई है। सोमवार रात को देचू थानाधिकारी हनुमानराम गश्त पर थे। थाना क्षेत्र में की गई नाकाबंदी में फतेहगढ़ क्षेत्र में से एक पिकअप आते देख रूकने का इशारा किया गया। तब गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली गई। इसमें 13 किलो डोडा-पोस्त भरा मिला। गाड़ी चालक तस्कर नाथडाऊ के गोपालसर निवासी जेठूसिंह पुत्र मानसिंह को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ चल रही है। वह डोडा पोस्त गांव में ही सप्लाई के लिए ले जा रहा था। उसके खिलाफ देचू थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अनुसंधान जारी है।