नौकरी से निकालने पर केस दर्ज
- क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। देशभर में चल रहे कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसी भी मजदूर को काम से नहीं निकालने की अपील की गई थी लेकिन फै क्ट्रियों की बिगड़ती स्थिति के चलते कुछ मालिक मजदूरों को बिना वेतन दिए नौकरी से निकालने में लगे है। ऐसा ही एक सूरसागर थाना क्षेत्र में सामने आया है। नौकरी से निकाले गए पीडि़त श्रमिक ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत अराबा निवासी सिक्युरिटी गार्ड गोपाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें पुलिस को बताया कि वह मणाई गांव में तरूण के यहां पर बतौर सिक्युरिटी गार्ड के पद पर तैनात है। वहां पर एक मई को उसके सेठ ने उसको बिना वेतन दिए नौकरी से निकाल दिया। पुलिस ने अब आपदा प्रबंधन की धारा 188 व 58 में केस दर्ज किया है।