पुलिस ने डंडे के दम पर शराब उपभोक्ताओं को किया सीधा

  • सेवा भारती समाचार

जोधपुर। लॉकडाउन फेज-3 के दूसरे दिन भी जोधपुर शहर में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ रही। यहां आज भी सुबह ही शराब लेने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग गई। उनमें किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। बाद में पुलिस दुकानों पर पहुंची और उन्हें सामाजिक दूरी बनाते हुए खड़ा किया। व्यवस्थाएं नहीं सुधरते देख पुलिस ने डंडे के दम पर इन शराब उपभोक्ताओं को सीधा किया। इस दौरान डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव भी वहां पहुंचे और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश की।शहर के नॉन कंटेनमेंट जोन में सोमवार से लॉकडाउन में सीमित छूट दी गई गई थी। इस दौरान शराब की दुकानें भी खुली। लम्बे अरसे से घरों में बैठे लोग शराब खरीदने के लिए आज भी निकल पड़े। आज दूसरे दिन भी शराब की दुकानों के बाहर भीड़ लग गई। थोड़ी देर में भीड़ बढऩे पर अव्यवस्था हो गई। इस पर पुलिस ने डंडे भी फटकारे। सर्किट हाउस रोड और पांच बत्ती स्थित दुकानों के बाहर आज भी बहुत अधिक लोग एकत्र हो गए। दुकानदार ने सभी को एक कतार में डिस्टेंस मैंटेन करने के लिए कहा। डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव भी वहां पहुंचे और लोगों को लाइन में खड़ा करवाया। कतार में खड़े लोगों का कहना था कि कई दिन के इंतजार के बाद दुकानें खुली हैं, ऐसे में वे लोग खरीदारी करने आ गए। शहर के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी शराब की दुकानों के बाहर कमोवेष ऐसे ही हालात दिखे। दुकानदार बार-बार इन लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और चेहरे पर मास्क या कपड़ा लगाने को कहते रहे लेकिन शहरवासी जल्द से जल्द शराब लेकर जाने की जद्दोजहद में लगे रहे। बता दे कि सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर एक व्यक्ति के दूसरे से 6 फीट की दूरी रखने को कहा था, ऐसा नहीं करने वालों से 100 रूपए जुर्माना राशि वसूली का प्रावधान भी किया गया था लेकिन अधिकांश दुकानों पर इस नियम की धज्जियां ही उड़ती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button