23 नए संक्रमित, कुल हुए 744
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में पॉजिटिव आ रहे मरीजों का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक दिन पहले सोमवार को हुए कोरोना ब्लास्ट के बाद मंगलवार को दोपहर तक फिर 23 नए संक्रमित मिले। जोधपुर में सोमवार कोरोना काल का सबसे बुरा दिन रहा और एक ही दिन में 89 पॉजिटिव मिले थे। आज मिले मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 744 हो गई। शहर में अब तक कोरोना से 13 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
जोधपुर में शहर में कोरोना जांच की रिपोर्ट देरी से आ रही है। सोमवार को कुल 3514 सैंपल की रिपोर्ट आई थी इनमें से 89 यानी 2.53 प्रतिशत पॉजिटिव मिले। हालांकि इनमें से केवल 6 सैंपल ही 2 व 3 मई के थे। बाकी सभी पॉजिटिव आए सैंपल 22 से 28 अप्रैल के बीच लिए गए थे। पॉजिटिव आए सभी रोगियों को बोरानाडा के कोविड केयर सेंटर व एमजीएच में भर्ती किया गया है। वहीं मथुरादास माथुर अस्पताल से एक साथ 10 और रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 209 यानी कुल संक्रमित मरीजों में से 28.98 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं। कोरोना के इस दौर पर सैंपलों की जांच रिपोर्ट देरी से आने पर किसी मरीज के लिए घातक हो सकती है। सोमवार को आए सैंपलों में कई रिपोर्ट चार पांच दिन बाद आई थी जबकि गाइडलाइन के अनुसार बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही हाई रिस्क मरीज है। जिनको यदि समय पर इलाज नहीं मिले तो किसी परिवार के लिए यह घातक साबित होगा।