बीएसएफ के डीजी ने किया सीमा दौरा
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली के महानिदेशक एसएस देशवाल ने अपने तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे के दौरान राजस्थान फं्रटियर की जिला जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा सम्बधी इंतजामों का जायजा लिया। दौरे के दौरान जैसलमेर आगमन पर राजस्थान फं्रटियर के आईजी अमित लोढ़ा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। महानिदेशक एसएस देशवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों से मुलाकात की और राजस्थान फं्रटियर की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विचार-विमर्श किया। महानिदेशक एसएस देशवाल ने महानिरीक्षक अमित लोढ़ा एवं सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पैदल दौरे के दौरान तैनात सीमा प्रहरियों के साथ वार्तालाप भी किया।