कोरोना योद्धाओं के लिए है इम्युनिटी बूस्टर डोज
- जिले के समस्त खंड स्तर पर होम्योपैथिक की दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं पर संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन कोरोना फाइटर सर्वे, स्क्रीनिंग व सैंपलिंग आदि कार्य के लिए मरीजो के करीब रहकर सेवाए देते है। स्वास्थ्य कार्मिकों के साथ ही अन्य विभागों के कोरोना योद्धाओं की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े के बाद अब होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 की खुराक दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण जिले के समस्त खण्ड व प्रशाशनिक कार्यालयों में वितरण मंगलवार से प्रारम्भ किया गया है। हेल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ राजेन्द्र चौधरी की तरफ़ से लगभग 10,000 होमियोपैथिक दवाईया (डोज) का होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ धीरज गोयल, डॉ एम आर दैया, टीकम सिंह की टीम द्वारा मंगलवार को जिले के बालेसर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आगोलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,शेरगढ़ खंड की समस्त सी एच सी, पी एच सी,फलोदी व बाप की समस्त सी एच सी, पी एच सी,पुलिस चौकी आगोलाई,पुलिस थाना बालेसर, शेरगढ़, को होमियोपैथिक दवाई के किट दिए गए। इस मौके पर खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी शेरगढ़ डॉ जोगेश्वर प्रसाद,खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी फलोदी डॉ महावीर सिंह भाटी,डॉ तम्मन्ना चौधरी, डॉ रेखा पंवार,डॉ. तेज सिंह, डॉ राजेश,आयुष चिकित्सक डॉ प्रियंका सचदेवा, डॉ चेस्टा पुनिया,फार्मासिस्ट गोविंद राम, ए एन एम देवकी इत्यादि स्टाफ उपस्थित थे।