सीबीएसई 10वीं की शेष परीक्षाएं नहीं होंगी
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना लॉकडाउन के कारण सभी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में पेरेंट्स स्टूडेंट्स के मन में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसे मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने दूर कर दिया है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दसवीं क्लास की परीक्षा के बारे में जानकारी दी है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्टूडेंट्स को छोडक़र 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं कराने के निर्णय से देशभर के करीब 15 लाख से अधिक छात्रों को फायदा मिलेगा। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी 10वीं की परीक्षा नहीं होगी। परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि अभी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं। इसके लिए हम पहले से ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे। इसकी परीक्षाएं नहीं होंगी। फिलहाल कक्षा 10वीं के लिए कोई परीक्षा आवश्यक नहीं है। मूल्यांकन का 70 फीसदी काम अभी भी लंबित है।