जिला कलक्टर ने किया ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का लोकार्पण

सेवा भारती समाचार
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बुधवार को जिला कलक्टे्रट भवन में स्थापित की गई ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह मशीन जिला कलक्टे्रट स्टाफ के साथ ही लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में पास बनवाने कलक्टे्रट आने वाले लोगोें के लिए उपयोगी होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि यह मशीन जयपुर की ई-फॉक्स कम्पनी द्वारा बनाई गई है। कम्पनी के प्रतिनिधि श्री प्रशांत ने बताया कि कम्पनी द्वारा जिला कलक्टे्रट में यह मशीन निःशुल्क स्थापित किए जाने के साथ ही इस सप्ताह में शासन सचिवालय एवं विधानसभा में भी मशीनें लगाई जाएंगी।
इसमें सेनेटाइजर ऊपर से डाला जाता है एवं एक बार में फुल करने पर यह करीब ढाई हजार बार हाथों को सेनेटाइज कर सकती है। मशीन में सेनेटाइजर का लेवल बाहर से चैक किया जा सकता है। बिजली से चलने वाली इस मशीन में सेंसर्स लगे हैं जिनसे हाथों को सामने से मशीन में डालते ही आवश्यक मात्रा में सेनेटाजर हाथों पर आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button