परिवहन पास के लिए अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग को अधिकृत किया
सेवा भारती समाचार
पाली। अंतर्राज्य विशेष परिवहन पास जारी करने के लिए अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग को अधिकृत किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने आदेश जारी कर बताया कि पाली में अन्तर्राज्य विशेष परिवहन पास जारी करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग राधेश्याम को अधिकृत किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग को निर्देशित किया गया है कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से समन्वय रखकर विशेष परिवहन पास राज्य स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए उनसे अनुमति मिलने के पश्चात जारी करना सुनिश्चित करेंगे। पास से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्व मंे जारी आदेश के अनुसार ही रहेगी।