सात चेकपोस्ट पर लोगों की स्क्रीनिंग

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर में बाहर से आने वाले लोगों के लिए 7 जगहों पर चेकपोस्ट बनाई गई है। ताकि बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके। इसके पूर्ण रूप से ध्यान भी रखा जा रहा है।
स्क्रीनिंग सेल के नोडल अधिकारी व जेडीए सचिव हरभान मीणा ने बताया कि जोधपुर शहर में विभिन्न प्रवेश मार्गो पर 7 चेक पोस्ट 23 मार्च से संचालित हो रहे है। इनमें पाली रोड पर निम्बला टोल नाके के पास, सालावास गांव, बोरानाडा, अरणा फांटा जैसलमेंर रोड, 8 मील नागौर रोड व जयपुर रोड पर बनाड भोपालगढ रोड व डांगीयावास रोड पर स्थापित है। इन चेक पोस्ट पर बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग की जाती है।
इस तरह होती है जांच: स्क्रीनिंग सेल के नोडल अधिकारी जेडीए सचिव हरभान मीणा ने बताया कि चेक पोस्ट से बाहर से आने वाले व्यक्ति की थर्मल टेम्परेचर लेकर स्क्रीनिंग की जाती है। वही पर शहर में आने वाले का बांड भरवाया जाता है, नाम, वाहन नम्बर, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, कहां से आया व कहां जायेगा इसकी सूचना इन्द्राज की जाती है व इसकी सूचना नगर निगम को फ ोटो खींचकर दी जाती है। नगर निगम उसे ले जाकर होम क्वारंटीन करता है व उसके पड़ौसी से भी बांड भरवाता है और पड़ौसी को उसके मकान की बाहर के गेट की चाबी सौंपी जाती है। चेक पोस्ट पर एक नोडल अधिकारी व पुलिस टीम, मेडिकल टीम अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी देते है। ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले का संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी द्वारा 28 दिन होम क्वारंटीन संबंधित गांव या कस्बे में करवाया जा रहा है। यदि किसी में लक्षण होने पर उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button