टे्रलर की चपेट में आने से युवक की मौत
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। निकटवर्ती डांगियवास थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। एक की मौत हो गई जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुआ है। शवे का आज सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस ने बताया कि डांगियावास निवासी दिनेश (32) पुत्र गंगाराम जाट और उसका साथी मनोहर मंगलवार रात को अपनी बाइक से डांगियावास में जाजड़ा मार्केंट से जा रहे थे। तब एक टे्रलर ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों को घायल होने पर उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया लेकिन दिनेश की मौत हो गई। मनोहर को मामूली रूप से घायल होने पर छुट्टी दे दी गई। अज्ञात टे्रलर चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।