मौसम का बदल रहा मिजाज: भीषण गर्मी में गिर रही राहत की बूंदें

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। प्रदेश भर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पारा 40 पार हो चला है। मारवाड़ में भी तापमान 42 डिग्री पार हो गया है। बुधवार को जोधपुर शहर में दिनभर भीषण गर्मी के बीच शाम को राहत की बूंदें बरसी। कहीं कहीं खिली धूप में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी 7 मई तक मौसम के हाल इसी तरह बने रहने के संभावना व्यक्त की है। 8 मई से भीषण गर्मी के साथ लू के आसार जताए है।
प्रदेश में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन चार दिनों से मौसम में दोपहर तक गर्मी बनी रही फिर अचानक बदलाव के साथ बारिश हुई है। बुधवार को शहर में कमोवेश यहीं हालात रहे। शहर का तापमान आज 41 डिग्री था। मगर शाम पांच बजे अचानक काली घटाएं घिरने के साथ तेजी से बौछारें गिरी। इससे सडक़ ों पर पानी भी बहने लग गया। शहर कुछ इलाकों में तेज धूप के बीच बारिश होती रही।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 8 मई से प्रदेश में फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। इसमें लू चलने के आसार भी बने है। मई के प्रथम पखवाड़े तक गर्मी अपनी चरम पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button